लोकतंत्र के पर्व का उत्साह, खाट पर पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग मतदान करने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार में लोकतंत्र को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि पिछले दो चुनावो में मतदान के मामले में मत प्रतिशत को लेकर कटिहार हमेशा से अव्वल रहा है. इस बार भी नजारा कोरोना काल के बावजूद बेहद शानदार है, जो रुझान मिल रहा है.

उसमें मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे ही एक तस्वीर कटिहार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ बूथ नम्बर 29 से आया है जहां 100 साल पूरा कर चुके सुखदेव मंडल गंभीर रूप से बीमार रहने के बावजूद उनके परिजन मतदान को लेकर उनके जिद के सामने हार मानते हुए खटिया में सलाइन लगातार उन्हें मतदान के लिए लेकर आये हैं. बूथ संख्या 29 पर उनके इस जज्बे को लेकर लोग भी सलाम कर रहे है.

Share This Article