मुंबई से बिहार के CM पर निशाना, शिवसेना सांसद राउत बोले- चुनाव में जनता नीतीश को रिटायर कर देगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण की हो रही वोटिंग के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के धमदाहा में जेडीयू की चुनावी रैली में कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव है। नीतीश कुमार यहां जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने पूछा कि सब लोग मिलकर लेसी सिंह को भारी मतों से विजय बनाइएगा?

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है…अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?” हालांकि बाद में जेडीयू ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब आखिरी चुनाव से नहीं था बल्कि इन चुनावों की आखिरी सभा से था। इसके बाद से बिहार की सियासत में बयान पर खूब उठा-पटक मची हुई है।

Share This Article