9 बजे का वोटिंग UPDATE, कटिहार में 5 फीसदी तो दरभंगा में 6 फीसदी वोटिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 9 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा सामने आ रहा है। कटिहार में सुबह 9 बजे तक 5.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।वहीं दरभंगा जिले की दरभंगा सीट पर 6.2%, हायाघाट में 5.9%, बहादुरपुर में 6.1%, केवटी में 5.8% और जाले में 6.4% फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सहरसा जिले में सुबह नौ बजे तक 9.2 मतदान प्रतिशत रहा।, सुपौल में 9 बजे तक 8.14% मतदान, पूर्णिया में 9:00 बजे तक 4.19% मतदान, किशनगंज में 9 बजे सुबह तक 7 प्रतिशत मतदान, दरभंगा में सुबह 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान। अररिया में सुबह नौ बजे तक 10.53 प्रतिशत।

इस बार पिछले दो चरणों के मुकाबले इस बार 9 बजे तक का आंकड़ा उत्साहित करने वाला है। पिछले दो चरणो में पहले घंटों में मतदान की गति आज के मुकाबले काफी धीमी रही थी।  इससे पहले सुबह आठ बजे तक पूरे बिहार में तीसरे चरण के तहत हो रहे चुनाव में 15 जिलों के 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान रहा था।

Share This Article