सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग जारी है। पहले घंटे में मतदान की गति धीमी है। चार फीसदी मतदान की सूचना मिल रही है लेकिन वोटरों का उत्साह कही से कम नहीं दिख रहा। इस बीच दिग्गजों ने वोटिंग की है। प्यूरल्स पार्टी की सीएम कैंडिजेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में वोटिंग की है तो उधर कटिहार में अशफाक करीम ने वोट डाला है। इस बीच JAP सुप्रीमो और सीएम कैंडिडेट पप्पू यादव ने दिल खोल कर वोट करने की अपील की है।
प्लूरल्स पार्टी की सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक लालू-नीतीश से मुक्ति नहीं मिलेगी। इससे पहले उन्होंने वोटरों से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट किया था कि – बिहार बदलने का आख़िरी मौक़ा! जाएं, वोट करें! आपको बता दें कि पुष्पम खुद भी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा सीट से कैंडिडेट हैं। इसके अलावा वो पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रही हैं। बिस्फी में आज यानी तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है।
उधर कटिहार के एक पोलिंग बूथ पर राज्यसभा सांसद अहमद असफाक करीम मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोगों से भी मतदान करने की अपील की है।तीसरे चरण के तहत कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल समेत 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। जाप सुप्रीमो और यूडीए के सीएम कैंडिडेट राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर लोगों से वोट देने की अपील की है। पप्पू यादव मधेपुरा से खुद चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि- बिहार, नवीन कोसी और बेहतरीन सीमांचल-मिथिलांचल तथा विकसित चंपारण के लिए दिल खोलकर मतदान करें!
नए बिहार, नवीन कोसी और बेहतरीन सीमांचल-मिथिलांचल तथा विकसित चंपारण के लिए दिल खोलकर मतदान करें!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 7, 2020