नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU विधायक ने वोटिंग से ठीक पहले दिया इस्तीफा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश कुमार के ‘आखिरी चुनाव’ के एलान के बीच जेडीयू ऐसे ही विपक्ष के हमलों से घिरती दिख रही है।इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है।

जेडीयू के वैशाली से विधायक राजकिशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।जेडीयू की तरफ से टिकट काटे जाने के बाद विधायक राजकिशोर सिंह काफी नाराज बताए जा रहे थे। उनके कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही थी।

वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राजकिशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर एक बड़ा झटका दिया है, जिसका असर वोटिंग में देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि विधायक राजकिशोर सिंह पिछले चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीटिंग MLA वृषिण पटेल को भारी मतों से मात दी थी।

2015 के विधानसभा चुनाव में राजकिशोर सिंह जेडीयू की टिकट पर महागठबंधन के प्रत्याशी थे और उन्होंने HAM के वृषिण पटेल को कुल 31061 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया था। बता दें कि बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है और अंतिम चरण की वोटिंग कल यानि 7 नवंबर को होनी है, जिसके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान ने सियासत में तूफान मचा रखा है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अंत भला तो सब भला। उनके मुंह से इससे पहले यह भी निकला कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। इस बात को कई राजनीतिक दलों ने उनके राजनीतिक सन्यास से जोड़ दिया और तेजस्वी यादव एवं चिराग पासवान जैसे नेता हमलावर हो गए। हालांकि जदयू ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि सीएम के कहने का आशय कुछ और था।

Share This Article