सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक के घर पुलिस ने छापेमारी की है।पुलिस को सूचना मिली थी कि वह पैसा बांट रहे हैं। कुढ़नी से वर्तमान विधायक केदार गुप्ता बीजेपी के प्रत्याशी भी हैं। फिर से वह चुनावी मैदान में हैं। इस बीच पुलिस को सूचना मिली वह घर पर पैसे बांट रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेड किया है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के लिए सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची थी, लेकिन अब तक वहां छापेमारी में क्या बरामद हुआ है। यह साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि इससे पहले बेगूसराय में जेडीयू के वर्तमान विधायक और मटिहानी विधानसभा उम्मीदवार पैसा बांटते पकड़े गये थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें छह घंटे में छोड़ दिया गया था।
गौरतलब है कि बिहार में चुनाव इस बार तीन चरणों में हो रहे हैं। मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर दूसरे और तीसरे चरणों में दो हिस्सों में मतदान कराया जा रहा है।3 नवंबर को मीनापुर, बरूराज, कांटी, साहेबगंज व पारू सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है जबकि कुढ़नी समेत मुजफ्फरपुर सदर, सकरा, औराई, बोचहां और गायघाट में 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे। बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।