वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी कल डाले जायेंगे वोट, तैयारी है पूरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान कल यानी 7 नवम्बर को होना है और इसके साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर भी 7 नवम्बर को ही मतदान होगा. वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

खबर की माने तो अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि संसदीय उपचुनाव को लेकर 2478 बूथ बनाए गए हैं. संसदीय उपचुनाव को लेकर 17 लाख 27 हजार 837 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 9 लाख 21 हजार 133 पुरुष एवं 8 लाख 06 हजार 609 महिला व थर्ड जेंडर के 95 मतदाता शामिल हैं.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 18,594 पोस्टल बैलेट जारी किए गए है. विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दो ईवीएम का प्रयोग होगा. मतदाता एक ईवीएम में विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर वोट देंगे और दूसरे ईवीएम में लोकसभा प्रतिनिधि के चयन को लेकर मतदान करेंगे.

मतदान को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. इसके साथ ही कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों को ध्यान में रख कर मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

Share This Article