नीतीश ने बुलायी JDU कोर कमिटी की बैठक, राजनीति से रिटायरमेंट पर हो सकती है चर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने पार्टी के कोर कमिटी की बैठक बुलायी है।मीटिंग में नीतीश राजनीति से अपने रिटायरमेंट को लेकर बात कर सकते हैं।

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अंत भला तो सब भला। उनके मुंह से इससे पहले यह भी निकला कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। इस बात को कई राजनीतिक दलों दलों ने उनके राजनीतिक संन्यास से जोड़ दिया और तेजस्वी यादव एवं चिराग पासवान जैसे नेता हमलावर हो गए। हालांकि जदयू ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि सीएम के कहने का आशय कुछ और था। इस बीच खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने पार्टी के कोर कमिटी की बैठक बुलायी है।मीटिंग में नीतीश राजनीति से अपने रिटायरमेंट को लेकर बात कर सकते हैं।

बता दें कि पूर्णिया के धमदाहा में नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा था, “आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आपलोग बताईए वोट एनडीए के प्रत्याशी को दीजिएगा न।”

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस नीतीश इस चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताया। उन्होंने अपनी सभी चुनावी सभाओं में कहा है कि अगर लोगों ने उन्हें आगे मौका दिया तो वे लोगों की सेवा करते रहेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होना है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर और दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

Share This Article