सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से प्रत्याशी पर गोली मारने की खबर आई है. मालूम हो कि बिहार में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार अब थम चूका है. इसी बीच दरभंगा के हायाघाट विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र नाथ सिंह पर हमला हुआ है.
खबर की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म करके अपने गांव दुगौली लौट रहे थे. इसी दौरान उनको किसी का फोन आया. फोन आने के कुछ ही देर बाद ही उनकी कार को कोठरी के पास कुछ बदमाशों ने रोक लिया और फायरिंग शुरू कर दी. चिंटू सिंह को दो गोली लग गई.
देर रात अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद रविन्द्र नाथ सिंह को डीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इस घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, रविन्द्र नाथ सिंह के होश में आने के बाद उनका बयान दर्ज किया जायेगा. तत्काल पुलिस हर पहलू की जांच करने में जुटी है.