खुल गया तीन सगी बहनों की हत्या का राज,रिश्तेदार निकले हत्यारे

City Post Live

सोमवार की रात सोते समय तीन नाबालिग सगी बहनों की हत्या

हत्या उनके मौसेरे व ममेरे मामा और मौसेरी नानी ने मिलकर की.

मां फुलमणि देवी के बयान पर पाक्सा एक्ट के तहत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

सिटी पोस्ट लाईव :बांका में घर में सो रही तीन बहनों की हायता के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.पुलिस के अनुसार सोमवार की रात सोते समय तीन नाबालिग सगी बहनों की हत्या उनके मौसेरे व ममेरे मामा और मौसेरी नानी ने मिलकर की.सोती बहनों को जगाकर पहले रेप किया फिर  कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए बिसरा को जांच के लिए भेजा है.

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण बच्चियों की मां फुलमणि देवी का उनके मौसा शैलेंद्र यादव से अवैध संबंध की आशंका को बताया जा रहा है. इसको लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी है और एक साल पहले कटोरिया थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.अवैध संबंध की आशंका को लेकर ही महिला की मौसी और उनके बेटे खफा थे.आरोप हैं कि उसके मौसा से है अवैध संबंध था. नाबालिग बच्चियों की हत्या मामले में उनकी मां फुलमणि देवी के बयान पर धारा 376/302/120 बी एवं 4/6 पाक्सा एक्ट के तहत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SDOP बेलहर के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया गया है. पुलिस ने बच्चियों की मां की मौसी कमला देवी व उसके पुत्र योगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि  बच्चियों की मां ने अपने बयान में बताया है कि उसके मौसेरे, ममेरे भाई और मौसी ने ही मिलकर बच्चियों की हत्या की है. वे उस पर आरोप लगाते थे कि उसका अपने मौसा से अवैध संबंध है.घटना के वक्त बच्चियों की मां बीमार पिता को देखने मायके गई हुई थी.

Share This Article