सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ बाजार में छह से अधिक गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देर रात बुधवार को आग लगने से कई दुकानों में लाखों रुपये की क्षति हुई. हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया.
सूत्रों के मुताबिक बायसी से भी दमकल की टीम को बुलाई गई थी. सभी टीमें मिलकर आग बुझाने के काम में लग गई थी. जिला अग्निशमन अधिकारी सहाय विमल विद्रोह ने कहा कि डगरूआ बाजार में एक दुकान पर छह से अधिक भरे सिलेंडर रखे हुए थे और उसमें आग लगने की वजह से स्थिति भयावह हो गई थी. उन्होंने बताया कि आसपास की दुकानों में भी आग की लपटें फैल गई थी जिसे बुझा दिया गया है.
दमकल की चार छोटी-बड़ी गाड़ियां आग बुझाने में सफल हुई. आज क्षति का आकलन किया जाएगा लेकिन दुकानदारों के दावे के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति को आग ने अपने लपेट में लिया है. रात में आग लगने से वजह का पता नही चल पाया है. हवाले के मुताबिक हाट में अधिकांश लोग सिर्फ दुकान करते हैं और खाली रहने की वजह से जान-माल की क्षति कम होने की संभावना बताई जा रही है.
वहीं कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाईजशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ मुन्ना ने प्रशासन से अविलम्ब पीड़ितों से राहत मुहैया कराने मांग की है. इससे पहले भी पूर्व ही शहरी क्षेत्र के भट्ठा बाजार के सब्जी मार्केट में भीषण आग लगी थी. इस भीषण आग को काबू पाने में अग्निशमन विभाग को कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. पिछले साल इसी महीने में गुलाब बाग़ में भयानक आग लगी थी.
Comments are closed.