एमएलए के बेटे ने जाप उम्मीदवार पर किया हमला, 3 लोग हुए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कई प्रत्याशियों पर हमले हुए हैं. ऐसी ही एक और खबर आई है कि जाप के प्रत्याशी पर हमला हुआ है. खबर की माने तो यह हमला शिवहर से जेडीयू विधायक के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला किया है. दरअसल विधायक का बेटा जाप प्रत्याशी के घर पहुंच कर मारपीट करने लगा जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंच कर विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के पीछे का कारण बताया गया कि जेडीयू के विधायक और जाप उम्मीदवार के बीच तनाव चल रहा था जिसको लेकर विधायक के बेटे ने हमला किया. पुलिस ने विधायक के बेटे समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. यह घटना पिपराही थाना क्षेत्र के महुआबा की है.

इससे पहले भी प्लुरल्स पार्टी और युवा क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार पर हमला हो चूका है. इनके अलावे भी और भी प्रत्याशी हैं जिन पर चुनाव के दौरान हमले हुए हैं.

Share This Article