सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नौकरियों को लेकर बेतुका बयान दिया है। मांझी ने कहा कि युवा नौकरी मत करें, नौकरी करना नीच काम है।
मंगलवार को दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, युवा नौकरी मत करें, नौकरी करना नीच काम है। जो कहते हैं नौकरी देने की बात वो युवा को भटकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा खुद का करोबार करें. युवाओं को नौकरी का लालच देना गलत बात है, यह उन्हें रास्ते से भटकाना है।
मांझी यह बयान दरअसल इस बयान के जरिए महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम यहां बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। मंच से भाषण देते हुए मांझी ने युवकों को नौकरी वाले मुद्दे पर अजीबोगरीब दलील देते हुए उनसे नौकरी नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नौकरी करना बेहद नीच काम है, यह काम किसी को नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि मैंने 13 साल नौकरी की है। इसलिए मैं जानता हूं, यह पुरानी बात है। नौकरी की तरफ किसी भी सूरत में नहीं जाना चाहिए।
जीतन राम मांझी ने बिना तेजस्वी यादव का नाम लिए कहा जो लोग नौकरी देने की लालच देते हैं वो गलत करते हैं। वो युवाओं को बरगला रहे हैं, युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। मांझी ने सभा में उपस्थित लोगों को नसीहत देते कहा कि हम आप लोगों को वास्तविक रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, आप लोगों को नौकरी के बदले अपना छोटा-छोटा काम करना चाहिए, छोटा-मोटा उद्योग लगाना चाहिए। नौकरी तो किसी हाल में नहीं करना चाहिए।