ट्राफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे कैमरों के जरिए ट्राफिक की निगरानी करेगी . रेड लाइट जंप करने, जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने, बगैर हेलमेट बाइक चलाने, सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाईव : जब किसी चौक चौराहे पर पुलिस वाला नजर नहीं आता है और ट्रैफिक कम होता है तो क्या आप रेड लाईट को नजर-अदाज कर आगे बढ़ जाते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो ,सावधान हो जाइए.कल से ऐसा नहीं करियेगा नहीं तो दुसरे दिन ही या फिर कुछ मिनटों में ही आपके मोबाइल पर आपकी गाडी का चालान क मेसेज चला जाएगा.पटना ट्राफिक पुलिस अब दिल्ली की तर्ज पर राजधानी में ट्रैफिक पर कैमरे के जरिये निगरानी रख रही है.अगर आप रेड लाईट को नजर-अंदाज कर पुलिस की पकड़ में आने से बच भी गए तो भी ट्रैफिक पुलिस का ई-चालान आपके घर पहुँच जाएगा .
ट्राफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे कैमरों के जरिए ट्राफिक की निगरानी करेगी . रेड लाइट जंप करने, जेब्रा क्रॉसिंग का उल्लंघन करने, बगैर हेलमेट बाइक चलाने और सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई होगी.
चौराहों पर लगे कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस जवान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेंगे. कैमरे उन वाहनों का नंबर नोट करेगें .गाड़ी की नंबर प्लेट से मालिक की पहचान होगी.और ई-चालान की नोटिस सीधे घर पहुँच जायेगी. बार बार नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए गए तो केवल फाईन ही नहीं लगेगा बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद हो जाएगा .
राजधानी में ई-चालान की लांचिंग मंगलवार को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने एसएसपी मनु महाराज, ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया .