सेकेंड फेज में वोटिंग ने पकड़ी स्पीड, 1 बजे तक आंकड़ा पहुंचा 32.82 फीसदी पर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में सेकेंड फेज में सुबह की सुस्ती के बाद अब वोटिंग स्पीड पकड़ने लगी है। ईवीएम की खराबी की शिकायत की वजह से कई जगहों पर एक दो घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। दोपहर के एक बजे तक 32.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

भागलपुर में एक बजे तक जिले में 37.12 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें, बिहपुर विधानसभा- 41.1 प्रतिशत, गोपालपुर विधानसभा- 42.5 प्रतिशत, पीरपैंती विधानसभा – 40.3 प्रतिशत, भागलपुर विधानसभा – 26 प्रतिशत, नाथनगर विधानसभा – 36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इसके अलावा गोपालगंज जिले में 1 बजे तक 27.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें बैकुंठपुर – 34.00 प्रतिशत, बरौली – 34.00प्रतिशत, भोरे – 33.26 प्रतिशत, गोपालगंज – 22.80 प्रतिशत, हथुआ – 34.00 फीसदी, कुचायकोट – 26.00 फीसदी मतदान की खबर है।

हालांकि इससे पहले सुबह के 11 बजे तक बिहार में महज 19.26 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इससे पहले शुरूआती के दो घंटे में बिहार में वोटिंग की रफ्तार और भी धीमी 9 प्रतिशत से भी कम रही थी। हालांकि अब वोटिंग फुल स्पीड में जारी है। पहले चरण में भी शुरूआती दौर में वोटिंग स्पीड कम होने के बाद दोपहर में तेज रफ्तार देखने को मिली थी।

Share This Article