सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चल रही वोटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। गोपालगंज में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है।
गोपालगंज में अफवाह फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शहर के मतदान केंद्र पर ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाई गई थी। जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्रवाई की। उधर, गोपालगंज मतदान केंद्र संख्या 162 का ईवीएम खराब होने की वजह से आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक मतदान रुका रहा।