सिटी पोस्ट लाइव : दिनारा से लोजपा की जीत हो चुकी है और जे॰डी॰यू॰ के उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त हो गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान दावा कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने वहां के पार्टी कैंडिडेट को बधाई भी दे दी है और ये भी कहा है कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देने जा रही है। चिराग ने लगे हाथ लोजपा-भाजपा सरकार के लिए बधाई भी दे दी है।
अपनी रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देख उत्साह से लबरेज एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार कॉफि़ंडेंस दिखाया है। उन्होनें भाजपा-लोजपा की सरकार बनने की अग्रिम बधाई भी दे दी है। साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के एक बड़े कैंडिडेट को जीत की बधाई दी है।
चिराग पासवान ने क्या कुछ लिखा है ट्वीट कर जरा आप भी देखें और पढ़े। उन्होंने लिखा है कि दिनारा से लोजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र सिंह जी से आज पटना में मुलाक़ात हुई।जल्द एलजेपी श्री राजेंद्र सिंह जी को बड़ी ज़िम्मेवारी देगी।दिनारा से लोजपा की जीत हो चुकी है और जे॰डी॰यू॰ के उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त हो गई है।#लोजपाभाजपा की सरकार के लिए बधाई।
दिनारा से लोजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र सिंह जी से आज पटना में मुलाक़ात हुई।जल्द @LJP4India श्री राजेंद्र सिंह जी को बड़ी ज़िम्मेवारी देगी।दिनारा से लोजपा की जीत हो चुकी है और जे॰डी॰यू॰ के उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त हो गई है।#लोजपाभाजपा की सरकार के लिए बधाई। pic.twitter.com/7Ig59h8t7j
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 1, 2020
दरअसल दिनारा से बतौर लोजपा प्रत्याशी मैदान में उतरे राजेन्द्र सिंह कभी बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं एक वक्त तो उनकी चर्चा बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के तौर पर होती रही है। राजेन्द्र सिंह ने उनसे मुलाकात की है उसके बाद चिराग पासवान उत्साहित हैं और अपनी पार्टी की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
बता दें कि बड़े पैमाने पर बीजेपी के बागी नेता चुनाव से पहले एलजेपी में शामिल हुए हैं उनमें राजेन्द्र सिंह का नाम सबसे प्रमुख है। इसके अलावे बीजेपी के दिग्गज रहे रामेश्वर चौरसिया भी सासाराम सीट से एलजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं पालीगंज से डॉ. उषा विद्यार्थी भी मैदान में है। इन सभी सीटों पर मतदान की प्रकिया पहले चरण में 28 अक्टूबर को संपन्न हो चुकी है। वहीं बीजेपी के बागियों को मैदान में उतारने की लंबी लिस्ट एलजेपी के पास है।
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद कल यानि 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, जबकि 7 नबंबर को तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।