दूसरे चरण का चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, तेज- तेजस्वी समेत कई दिग्गज मैदान में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही वोट देने की अपील कर सकेंगे। चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि से होने वाले चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी।

इस चरण में चार मंत्री पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह,नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कुम्हरार से अरुण सिन्हा, चेरिया बरियारपुर से मंजू वर्मा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव सहित कई प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण में जेडीयू के 43, बीजेपी के 46 , कांग्रेस के 24, आरजेडी के 56 , एलजेपी के 52, आरएलएसपी के 36, सीपीआई के 04, सीपीएम के 04 बीएसपी के 33 और आरसीपी के 29 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही जबकि शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।दूसरे चरण की 94 सीटों में आरजे़डी की 31,जेडीयू की 30 , बीजेपी की 22, एलजेपी की 02 और कांग्रेस की 07 सीटिंग सीटें हैं।

Share This Article