हाथियों का उत्पात, एक को मार डाला, फसलों को भी रौंदा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत रिमी पंचायत के मझड़िहा गांव में हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने जहां एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला, वहीं गांव में लगी कई एकड़ फसल को भी रौंद डाला। हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने झुंड को मशाल जलाकर भगाया। जानकारी के अनुसार राजेश मोची अपनी बेटी के घर आया हुआ था।

रात में जब सभी घरवाले सो रहे थे, इसी दौरान हाथियों का झुंड गांव पहुंचा। हाथियों के भय से राजेश मोची भागने लगा। हाथियों ने उसका पीछा कर मार डाला और गांव में लगी फसलों को भी रौंद डाला। जिसके बाद ग्रामीणों ने झुंड को मशाल जलाकर भगाया। हाथी जंगल की ओर चले गये। ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथियों की संख्या एक दर्जन के करीब थी। बताते हैं कि करीब 2 माह से हाथियों ने लावालौंग प्रखंड में आतंक मचा रखा है। बावजूद वन विभाग की टीम ने इनसे बचाव को लेकर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।

Share This Article