पहले महंगाई डायन थी, आज क्या भौजाई लागेगी: तेजस्वी यादव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैलियों के दौरान राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इस बार तेजस्वी यादव ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर करारा हमला किया. दरअसल तेजस्वी यादव मीनापुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते पहुंचे थे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी पर है. कहा कि जब प्याज 40 रुपए किलो बिकता था तो बीजेपी वाले प्याज की माला पहनाकर घूमते थे और सरकार को डायन बताते थे. साथ में यह भी कहा कि इन दिनों आलू 50 रुपये और प्याज 100 रुपए किलो बिक रहा है तो अब आज कहां गया भाजपा वाला ढूंढो तो. पहले तो गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है. आज क्या महंगाई भौजाई लागेली बीजेपी के?  पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 50 वर्ष की आयु में रिटायर के आदेश को रद्द करके पुराना नियम लागू करेंगे.

इसके साथ ही नीतीश कुमार को निशाना साधते हुए कहा कि 50 वर्ष की आयु में रिटायर वाले नीतीश सरकार के आदेश को रद्द करके पुराना नियम लागू करेंगे और गरीब का राज बनाएंगे. और साथ में सरकारी नौकरी देने और समान काम के लिए समान वेतन देने के अपने वादों को दोहराया और दलितों के लिए सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर लोगों से वादा किया. इसके साथ ही मीनापुर के प्रत्याशी मुन्ना यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Share This Article