पापा ने बिहार को लेकर जो सपना बुना था, मैं उसे हर हाल में पूरा करूंगा: चिराग पासवान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: 31 अक्टूबर यानी आज एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जन्मदिन है और इस शुभ अवसर पर उन्होंने पटनदेवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने मां दुर्गा के चरणों में शीश नमन किया और अपनी पार्टी की जीत के लिए दुआं भी मांगा.

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका पहला जन्मदिन है जब उनके पापा उनके साथ नहीं हैं और वे अपने पापा को इस अवसर पर बहुत याद कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह साफ़ हो गया है कि बिहार में एलजेपी और भाजपा की जीत तय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  “पापा ने बिहार को लेकर जो सपना बुना था, वह मैं हर हाल में पूरा करूंगा”.

इसके साथ ही भाजपा के प्रति चिराग पासवान ने जो तरफदारी की और जदयू का विरोध किया तो इसको लेकर जनता के मन में भ्रम पैदा होने के बात पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है और बिहार में एलजेपी की ही सरकार बनेगी.

Share This Article