सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेगूसराय में रैली को संबोधित किया है। बीजेपी अध्यक्ष आरजेडी पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए लोगों से पूछा कि लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है?
तेजस्वी पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आरजेडी नेता से मैं कहना चाहता हूं कि उनके माता-पिता दोनों यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं, आज अपने पोस्टर से उनका चेहरा क्यों हटा दिया। अगर चेहरा हटाया तो बिहार की जनता से वो मांफी क्यों नहीं मांग रहे हैं?
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी गई है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले चुनाव जाति और मजहब के आधार पर होते थे। जब से नरेन्द्र मोदी भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री बनके आए तबसे भारत की राजनीति की चाल, चरित्र और संस्कृति बदल गई। अब जो भी नेता आता है अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए?