लालू परिवार के खिलाफ सड़क पर वोट मांगने उतरी ऐश्वर्या राय, परसा में पिता के लिए किया रोड शो

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या लालू परिवार के खिलाफ सड़क पर उतर गयी हैं।ऐश्वर्या राय परसा में अपने पिता और जेडीयू कैंडिडेट चंद्रिका राय के लिए वोट मांग रही हैं। आज उन्होंने रोड शो किया है।

ऐश्वर्या राय परसा विधानसभा सीट पर अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने उतरी हैं।ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ है जिसे लेकर वह लालू परिवार के सदस्यों को चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं। हाल ही में सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर ऐश्वर्या राय ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और आज ऐश्वर्या खुद ही वोट मांगने सड़क पर उतर आईं।

लंबे अर्से से ये कयास लगाए जाते रहे कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय भी सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं। हालांकि अब भी इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, लेकिन बीते 21 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने पिता चंद्रिका राय के चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया तो इसे उनके सक्रिय राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा गया।

दरअसल तब ऐश्वर्या राय ने पहली बार किसी राजनीतिक मंच को शेयर किया था और अपने पिता के लिए लोगों से वोट मांगे। उन्होंने मंच से भारी भीड़ से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है जिसे बिहार की जनता समझ रही है।

Share This Article