सौभाग्य की बात है कि हमें कार्तिक बाबू का सानिध्य प्राप्त करने का मौका मिला: रामेश्वर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कार्तिक उरांव की जयंती पर आज रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्तिक उरांव जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें कार्तिक बाबू का सानिध्य प्राप्त करने का मौका मिला। जब वे यूपीएससी और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तब कई मौके पर उन्हें दिल्ली स्थित कार्तिक उरांव के आवास पर जाने का अवसर मिलता था। वे हमेशा कहते थे कि जनप्रतिनिधियों और सेवा कार्य में लगे अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए, तभी उनका समुचित समाधान संभव है। वे अक्सर अपने लोगों को पत्र भी लिखते रहते थे, इसी कारण जब भी वे गांव और अपने क्षेत्र में जाते थे, तो लोगों से यह सुनने को मिलता था कि कार्तिक बाबू का पत्र उन्हें मिला है।

उन्होंने कहा कि एक अभियंता और राजनेता के रूप में कार्तिक बाबू ईमानदारीपूर्वक काम किया, उनकी सादगी और आदर्श की चर्चा अब भी पूरे इलाके में होती है। एकीकृत में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने और खासकर झारखंड जैसे आदिवासी बाहुल इलाकों में पार्टी संगठन को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान रहा। संगठन में योगदान के कारण ही बिहार में भी पार्टी को मजबूती मिली।

Share This Article