सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच चोरों का आतंक बढ़ रहा है. राजधानी एक्सप्रेस (वीआइपी ट्रेन) से सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद जो कि हाजीपुर नगर के परिषद् की पूर्व चेयरमैन हैं, के बैग से पैसे चुराए गए.
खबर के मुताबिक बैग में 3 लाख रूपए थे. दोनों राजधानी एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे और उसी दौरान ये घटना हो गयी. रमा निषाद ने बताया गया कि पति के बीमार होने के बाद इलाज के लिए वह तीन लाख नकद राशि लेकर जा रही थीं और उनके परिवार में शादी है. इसलिए कुछ कपड़े व अन्य जरूरी सामान खरीदना था. रमा निषाद जब अपने कोच से बाथरूम गईं और जब वह वापस अपनी सीट पर आईं तो देखा कि बैग गायब था.
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत लिखवा दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआइपी जैसे सुरक्षित कोच से इस तरह से चोरी हो रही है, इसके लिए रेलवे मंत्रालय को सोचना चाहिए और कच इन्तेजाम करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो.