सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे स्टार प्रचारक भोजपुरी सिने स्टार और सांसद मनोज तिवारी हवा में लटक गये। पटना से प्रचार के निकले मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर अचानक हवा में भटक गया फिर उसके बाद तो सबकी सांसे अटक गयी।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद पटना में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी, पटना से मोतिहारी चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। गनीमत की बात है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर उड़ान भरा। उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क में रहने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी।
पहला मौका था जब कोई हेलिकॉप्टर प्रस्थान क्षेत्र के ऊपर आ गया और कई राउंड चक्कर लगाने लगा। पहले तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुछ समझ नहीं आया और आनन-फानन में सभी फ्लाइट की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।