सिटी पोस्ट लाइव : जेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बहाने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।राहुल द्वारा पीएम मोदी के पुतले जलाने को लेकर दिए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल बिहार में आकर ऐसी बात करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार कुछ नहीं बोलते हैं। ऐसे में नीतीश की राहुल गांधी से क्या सांठगांठ चल रही है, जो आप चुप्पी साधे हुए हैं।
चिराग पासवान ने आज ट्वीट कर लिखा कि बिहार की धरती पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के संबंध में पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश हैं। प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते हैं, मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुंह नहीं खोलते हैं। रैली पर निकलने से पहले भी उन्होंने इन बातों को दुहराया।इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर कहा कि 10 नवंबर को नतीजे आने के बाद भाजपा-लोजपा की सरकार बनने जा रही है।
दशहरा के पावन अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा प्रायोजित घटना की निंदा लोजपा करती है जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का पुतला दहन किया गया था।यह पंजाब की संस्कृति नहीं है और ना ही पंजाब के लोगों ने यह किया है।यकीनन इस घृणित कार्य के पीछे पंजाब सरकार का हाथ है। pic.twitter.com/UJD6gHcZU9
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 29, 2020
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान के नीतीश कुमार पर सीधा वार किया हो। चिराग पहले भी कह चुके हैं कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार राजद के साथ मिल सकते हैं और एनडीए को छोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिन अपनी सभाओं में पंजाब में हुए विरोध का जिक्र किया था। दरअसल, पंजाब के कुछ इलाकों में इस बार दशहरे पर कृषि कानून के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को जलाया गया। इसी पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा था।
बिहार की धरती पर राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी के सम्बंध मे पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ख़ामोश है।प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते है मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुँह नहीं खोलते है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 29, 2020
दरभंगा रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आज पंजाब का किसान गुस्से में है। पंजाब में पहली बार दशहरे के मौके पर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। पंजाब के लोग बहुत होशियार हैं। एक तरफ उन्होंने अंबानी और अंडानी का चेहरा लगाया और बीच में नरेंद्र मोदी का चेहरा लगाया।