सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज पर अब चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को ही घटना का दोषी बताते हुए उन्हें जनरल डायर की संज्ञा दे दी है।
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं,घटना की जांच की जानी चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ है प्रशासन ने उसे जान बूझकर करवाया है। चिराग ने खुले तौर पर कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनरल डायर की भूमिका में हैं। मुंगेर में उनके एक रसूखदार सहयोगी की पुत्री पुलिस अधिकारी की भूमिका पर हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होगी। चिराग पासवान ने कहा की मुंगेर में जिस तरह की घटना हुई है उसकी जवाबदेही सीएम की है। किसको नहीं पता है कि उस दिन विसर्जन होना था, यह लापरवाही प्रशासन की नहीं तो आखिर किसकी है। चिराग ने कहा कि इस घटना में सीएम भी दोषी हैं और इसकी जांच होनी चाहिए। उनके जाने बिना यह काम नहीं हो सकता है।
चिराग ने कहा कि मैं युवाओं से कहूंगा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए नई सरकार चुनें। लगे हाथों चिराग पासवान ने अपने 42 प्रत्याशियों के मैदान में रहने और उनमें से अधिकांश के जीतने का भी दावा किया और उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह यह बता रहा है कि बदलाव के प्रति सभी कृत संकल्पित हैं चिराग ने कहा कि पूरा विश्वास है कि अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी की बन रही है।
इससे पहले मुंगेर में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की बर्बरता मुंगेर में बखूबी देखने को मिली है। वहां पुलिस ने लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर पीटा है। बिहार के मुंगेर में हुई इस घटना को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम क्या कर रहे हैं। मुंगेर में वहां की पुलिस अधिकारी को जनरल डायर बनने की अनुमति आखिर किसने दी है। तेजस्वी ने कहा कि इस घटना के बाद वहां के डीएम-एसपी को तत्काल हटाना चाहिए साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए।