सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान की धीमी शुरूआत हुई। सात बजे शुरू हुए मतदान में एक घंटे के दौरान आठ बजे तक 2.4 प्रतिशत वोट पड़े।
सबसे ज्यादा पटना जिले के पांच विधानसभा सीटों पर 4 फीसदी लोगों ने वोट डाला। वहीं बांका में आठ बजे तक 2, मु्ंगेर में ढाई प्रतिशत,कैमूर में 2.2 प्रतिशत, लखीसराय में 3 प्रतिशत, पटना में चार प्रतिशत, शेखपुरा में 1.8 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
पहले घंटे का मतदान प्रतिशत
पटना – 4
भागलपुर- 3
नवादा – 2.6
औरंगाबाद – 2.4
जहानाबाद – 2.7
बांका – 2
मुंगेर – 2.5
जमुई – 2.3
भोजपुर – 3
बक्सर – 2.3
शेखपुरा – 1.8
कैमूर – 2.2
रोहतास -2.8
अरवल – 2.6
गया – 2.9
लखीसराय – 3
पहले घंटे में कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरे भी सामने आयी। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़हिया स्थित अपने मतदान केन्द्र पर वोटिंग को पहुंचे तो उन्हें ईवीएम खराब मिला। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद वो वोट कर सके।
वहीं शेखपुरा सदर के तरक्षा मुहल्ला बूथ संख्या 71 और 64 नम्बर का ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रोकना पड़ा। अरियरी के वर्षा और चेवाड़ा कैमरा गांव में भी ईवीएम खराब मनियनदा बूथ संख्या 104 और 105 बूथ पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ।
वहीं शेखपुरा में प्रजाइडिंग ऑफिसर की मनमानी देखने को मिली। अरियरी के कसार बूथ संख्या 176 पर निर्दलीय प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को बैठने से उन्होनें रोक दिया।
इधर जमुई के गर्ल्स हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 120 ए का ईवीएम मशीन खराब हो गया। इसके अलावा प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के आदर्श और गुलाबी मतदान केंद्र संख्या 92, 192 सहित 95,136,139, का भी ईवीएम मशीन खराब हो गया।