नीतीश पर जमकर बरसे चिराग, बोले- चुनाव बाद RJD के साथ जाने को तैयार हैं साहब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ऐन पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। उन्होंने इस बार सिर्फ विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।

एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने वोटिंग शुरू होने से पहले एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा, “बिहार की बेबसी को बदलने के लिए जो रोड मैप 4 लाख बिहारियों के द्वारा बनाया गया, उसे पढ़ें और अपने खुद के भविष्य की लिए उठ कर सिर्फ़ विकास के नाम पर इस बार वोट दें। हम सभी बिहारियों को मिल कर ही बिहार को और बर्बाद होने से बचाना होगा। #नीतीशमुक्तसरकार।”

दूसरे ट्वीट में चिराग ने बिहार 1st बिहारी 1st की बात की और लिखा, “पहले 15 वर्ष बदनाम था बिहार। दूसरे 15 वर्ष में बदहाल है बिहार। लेकिन अब आप सब के आशीर्वाद से नीतीश मुक्त सरकार कर बिहार 1st बिहारी 1st बनाना है. नीतीश कुमार जी से ज़्यादा सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ रही है और नीतीश कुमार जी से ज़्यादा सीटें जीत कर भाजपा-लोजपा सरकार बनेगी।”

चिराग ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मज़बूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।”

चिराग ने मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील करते हुए कहा, “प्रथम चरण के मतदान में आप सभी से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें ताकि बिहार को बिहार 1st बिहारी 1st बनाया जा सके. कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र को भी मज़बूत करना है।”

Share This Article