नितिन नवीन ने शुरू किया पैदल भ्रमण और जनता से आशीर्वाद कार्यक्रम, लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया से है मुकाबला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मतदान की तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत चुनाव मैदान में जनता के बीच झोंक रहे है। बांकिपुर में दुसरे चरण में 3 नवंंबर को मतदान होना है और इस क्षेत्र से लगातार चौथी बार एनडीए भाजपा के वर्तमान विधायक नितिन नवीन चुनाव मैदान में है उनका मुकाबला कांग्रेस की सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा और स्वघोषित मुखमंत्री पद की दावेदार पुष्पमप्रिया चौधरी से है जो दो सीटो से चुनाव मैदान में है। नितिन नवीन लगातार अपने क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो का मूल्यांकन जनता के बीच जाकर नमनबांकिपुर के तहत सीधा संवाद कर रहे है और प्रतिदिन अपने विधान सभा के विभिन्न वार्डो के अलग अलग मोहल्लो में पैदल यात्रा भ्रमण कर रहे है और जनता से अपने क्षेत्र में किये गये कामों के आधार पर वोट का आशीर्वाद मांग रहे है। मंगलवार की सुबह वार्ड -26 अंतर्गत बांस घाट काली मंदिर से छ्क्क्न टोला होता हुआ नितिन नवीन का पैदल भ्रमण और जनता से आशीर्वाद कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ जो मन्दिरी के विभिन्न गली मोहल्लो में जनता के बीच से होता हुआ काठपूल पर समाप्त हुआ।

इसके साथ ही संध्या में वार्ड -19 के नरेंद्र भारती मंडल में एक बार फ़िर विधायक नितिन नवीन ने मीठापुर सब्जी मण्डी से अपने क्षेत्र भ्रमण और जन जागरण के लिये पैदल यात्रा की शुरुआत की, जिसमें कई स्थानिय दुकानदार व्यापारी और आम जनता भी शामिल हुई। मीठापुर के गोरियामठ,यारपुर आम्बेदकर कॉलोनी, क्न्नुलाल रोड, के पी सरकार रोड, लालपुर और आस पास के सभी गली मोहल्लो से होता हुआ नितिन नवीन की पैदल भ्रमण यात्रा मीठापुर-खगौल स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। बांकिपुर के जनमानस में अपने विधायक और विगत तीन पारी से लगातार चुने जानेवाले नितिन नवीन के प्रति उत्साह का माहौल है और लगभग जनता इनके द्वारा किये गये कामों से संतुष्ट है। इस पैदल भ्रमण जन सम्पर्क यात्रा में वार्ड पार्षद शारदा देवी, मंडल अध्यक्ष नीरज भारती, महामंत्री सूरज गुड्ड़ु व नीरज यादव, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा कविता स्वर्णकार, बिनोद अग्रवाल, रमेश गुप्ता, संजीत गुप्ता के अलावे मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद थे।

Share This Article