सिटी पोस्ट लाईव :पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने एक घूसखोर दारोगा नथुनी राम को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम जब दारोगा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. एक सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा.
निगरानी विभाग की टीम को दारोगा नथुनी राम द्वारा एक मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच मारपीट के मामले को सुलझाने के एवज में घूस माँगा जा रहा था.वह रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था. वार्ड सद्स्य दारोगा को जैसे ही पैसा देने पहुंचा था जहां उसे निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया.
दारोगा के हमले में चाकू लगने से जख्मी निगरानी कर्मी को पटना पीएमसीएच भेजा गया है.उसका इलाज किया जा रहा है.जख्मी सिपाही का नाम मृत्युंजय सिंह है.गौरतलब है कि धनरूआ थाना का यह दूसरा दारोगा है जिसे निगरानी ने घूस लेते पकड़ा है.इससे पहले निगरानी की टीम ने धनरूआ में बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस लेते एक अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार किए गये अधिकारी का नाम शिवशंकर प्रसाद था, जो धनरूआ मे सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. सप्लाई इंस्पेक्टर शिव शंकर प्रसाद को निगरानी ने 24 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया था.