सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का चुनाव प्रचार के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप, वार पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। चिराग पासवान के सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात पर अब बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने चिराग से माफी मांगने की बात कही है। वहीं चिराग के बचाव में उनके चचेरे भाई और सासंद प्रिंस राज सामने आ गये हैं।
रविकिशन ने कहा कि 15 साल के शासन में एक दाग एक कलंक नहीं है नीतीश कुमार के ऊपर, किसलिए जेल जाएंगे? ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे। CM पर इस तरह का आरोप, गलत बात है चिराग पासवान को माफी मांगनी चाहिए।
वहीं एलजेपी सांसद प्रिंस राज बयान के बचाव में सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि आखिर चिराग पासवान क्यों माफी मांगे, क्या गलत कहा हैं उन्होंने नीतीश कुमार पर सात निश्चय में घोटाले का आरोप लगाया है जो जांच का विषय है। जांच के बाद ही तो तय हो पाएगा कि वे दोषी हैं कि नहीं ? पहले जांच होने दीजिए।