नारेबाजी से नाराज नीतीश कुमार ने कहा- अपने माता-पिता से जाकर पूछ लो ‘लालू राज’ के बारे में.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अबतक मिस्टर कूल के नाम के जाने जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बात बात पर नाराज हो जा रहे हैं.अबतक अपनी चुनावी सभा में हंगाम कर रहे लोगों को फटकार लगा चुके हैं.आज भी  मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान  कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये. सभा में मौजूद कुछ युवाओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाएं. सीएम ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा  कि आप लोग क्यूं मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कह रहे हो उसको सुनने के लिए जाओ. हम समाज को जोड़ने में लगे हैं और कुछ लोग तोड़ने में लगे हैं. मुर्दाबाद का नारे लगा रहे युवकों से नीतीश कुमार ने कहा,10 लोग हो और यहां हजारो लोग हैं लेकिन कुछ नहीं होगा,लाभ नहीं मिलने वाला है… नीतीश कुमार ने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा अपने माता-पिता से जाकर पूछ लो पहले की क्या स्थिति थी?

गुस्से से लाल नीतीश कुमार ने उन युवकों से कहा,माता-पिता से पूछ कि पहले के राज में शाम होते घऱ से निकलते थे ? अस्पताल में दला भी मिलती थी क्या…और स्कूल में बच्चों को कोई सुविधा…पिता अगर सही नहीं बताये तो माता से पूछना वो पूरी बात सही-सही बता देगी. तुमलोग को कुछ लोग भ्रम में डाल रहे हैं. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कुछ लोग भ्रम में डालकर वोट लेना चाहते हैं लेकिन होशियार रहो। पहले क्या हुआ था पति जेल जाने लगा तो पत्नी को कुर्सी पर बिठा दिया.

सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का काम है आपस में झगड़ा करा देना. इस तरह का काम वैसे लोग करते हैं, जिनको काम करने में रुचि नहीं है. कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलते हैं. हम उनको धन्यवाद देते हैं. मेरे खिलाफ बोलने से मेरा प्रचार होता है. मेरे खिलाफ बोलते रहिए, इससे मुझे कोई एतराज नहीं है. नीतीश ने कहा कि लोगों को भड़काने के चक्कर में नयी-नयी बात बोली जा रही है. बिहार में विकास का काम एनडीए ही करेगा. केंद्र के सहयोग से हम लोग विकास के और काम करेंगे.गौरतलब है कि हर रोज नीतीश कुमार की सभा में तेजस्वी यादव के समर्थक पहुँच जा रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं.

Share This Article