रांची में 26 को ड्राई डे घोषित, बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिला प्रशासन की ओर से 26 अक्टूबर को जिले में में ड्राई डे घोषित किया गया है। ज़िला प्रशासन ने विजयदशमी के दिन ड्राई डे घोषित किया है।
इस दिन जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उपायुक्त छवि रंजन ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का पालन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करेंगे। अगर इस दिन कहीं पर भी वैध -अवैध तरीके से शराब की बिक्री होती है तो कार्रवाई करें।