सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के एक और मंत्री अपने ही जनता-जनार्दन के बीच फंस गये। वोट मांगने जाना उन्हें महंगा पड़ गया। मंत्री जी से गुस्सा गांव वालों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनायी और धक्का देकर गांव से बाहर भगा दिया। इस दौरान मंत्री जी को गांव के लोगों ने कीचड़ में भी चलाने की कोशिश की।
प्रमोद कुमार मोतिहारी विधानसभा के अमर छतौनी गांव वोट मांगने पहुंचे थे। तभी मुहल्ले में जलजमाव और खराब रोड़ से परेशान ग्रामीणों ने मंत्री जी को घेर लिय़ा। वे मंत्री जी से सड़क के बारे में सवाल पूछने लगे तो मंत्री जी ने कहा कि इसका टेंडर हो गया है जल्द ही बन जाएगी। मंत्री जी के इस झूठ पर लोग भड़क उठे और उन्हें वहीं खड़े-खड़े खरी खोटी सुनाने लगे।
इस दौरान मंत्री प्रमोद कुमार ने वहां से निकलने की कोशिश की तो लोगों ने धक्का देते हुए उन्हें रोक दिया और कीचड़ में खुद चल कर देखने को कहा। इस दौरान मंत्री जी को लोगों का गुस्सा देख पसीना आने लगा। मंत्री जी जाने देने की गुहार लगाते दिखे। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।