सिटी पोस्ट लाइव : शिवहर के हथसार गांव में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उनके दो समर्थकों को भी गोली मारी गई। वारदात में नारायण समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
नारायण सिंह शिवहर के हथसार गांव में प्रचार के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। घायल नारायण सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।प्रत्यदर्शियों के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए निकले नारायण के काफिले पर अचानक दस हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। हमले में श्रीनारायण और उनके एक समर्थक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
वारदात के दौरान नारायण सिंह के साथ मौजूद अभय कुमार ने बताया कि वे प्रचार के दौरान गांव में थे, इसी दौरान दस से 15 लोग अचानक आए और मार दो मार दो चिल्लाने लगे। अभय ने बताया कि इस दौरान अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। इस दौरान मैं नेताजी के पीछे था। नेताजी को भी गोली लगी और वे अचानक गिर गए। इसके बाद गोली मुझे भी लगी। अभय ने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
गोलीबारी करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने हमलावर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हमलावर को छुडाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव निवासी श्रीनारायण सिंह पूर्व में जिला पार्षद और मुखिया रह चुके थे। आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष थे। टिकट नहीं मिलने पर पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर मैदान में थे। पूर्व में अपराध की दुनिया से संबंध रहा। शिवहर में हत्या और आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज थे। मुजफ्फरपुर के बैरिया में चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में भी आरोपित थे। हालांकि, नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने शिवहर में आधा दर्जन मामलों की जानकारी दी थी।