सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों साइकिल से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट पर चुना लड़ रहे तेजप्रताप यादव साइकिल पर ही बैठ कर गावों में सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं।
तेज प्रताप यादव से अपने चुनाव प्रचार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की हैं। इसके साथ उन्होनें एनडीए नेताओं पर तंज भी कसा है। तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि तेरे 20 हैलीकाॅप्टर तुम्हीं को मुबारक हो..!
तेरे 20 हैलीकाॅप्टर तुम्हीं को मुबारक हो..! pic.twitter.com/fjzGjFebn7
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 22, 2020
दरअसल प्रचार के दौरान महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार और राजद नेता तेजस्वी आक्रमक होते जा रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनको अनुभवहीन व नौसिखिया कहा जाता है अगर अनुभवहीन और नौसिखिया हैं तो एनडीए के नेता बीस-बीस हेलिकॉप्टर से उनका पीछा क्यों कर रहे हैं ? इतना ही नहीं, तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि वो शारीरिक और मानसिक रूप से थक गये हैं।
तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के इन बातों का ही समर्थन करते हुए साइकिल की तस्वीरों के साथ एनडीए पर हमला बोला है। बता दें कि गुरुवार को हसनपुर में तेजप्रताप यादव के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा भी की। जिसमें उन्होनें लालू परिवार पर निशाना साधा। खासकर नीतीश कुमार ने तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का जिक्र किया जिनके साथ लालू परिवार में रहकर हुई नाइंसाफी की चर्चा भी उन्होनें मंच से की।
दरअसल तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने उनकी ही नहीं पूरे लालू परिवार के ही मुश्किलें बढ़ा दी हैं।ऐश्वर्या ने सारण जिले के परसा में नीतीश कुमार के मंच से अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगते हुए नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाने की अपील की थी। ऐश्वर्या ने मंच पर नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए थे। इसके बाद से ही सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार के खिलाफ ऐश्वर्या राय की चर्चा करना नहीं भूल रहें।