जिलास्तरीय पर्यावरण योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा: उपायुक्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य, स्टेक होल्डर्स एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के योजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन योजना, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन योजना, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन योजना, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन योजना, ई-कचरा प्रबंधन योजना सहित पानी की गुणवता प्रबंधन योजना, घरेलू सीवेज प्रबंधन योजना, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबंधन योजना, वायु गुणवता प्रबंधन योजना, खनन गतिविधि प्रबंधन योजना, ध्वनि प्रदुषण प्रबंधन योजना इत्यादि पर विचार विमर्श कर किया गया।

बैठक में उपायुक्त   छवि रंजन ने कहा कि जिले में पर्यावरण के स्तर में सुधार लाने के लिए जिला पर्यावरण योजना तैयार करना है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय पर्यावरण योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा। इसमें वेस्टेज मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक, बायोमेडिकल वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, ई-वेस्ट, वाटर मैनेजमेंट, डॉमेस्टिक वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट, एयर क्वालिटी, माइनिंग, ध्वनि प्रदूषण आदि पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अपना अपना डाटा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द जिला पर्यावरण योजना तैयार कर ली जायेगी। इसके अलावे उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।

Share This Article