केंद्र से झारखंड सरकार को परेशान व रफ्तार धीमी करने का हो रहा है हर षड़यंत्र: हेमंत सोरेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को  केंद्र सरकार पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी ओर से झारखंड सरकार को परेशान करने और विकास की रफ्तार को धीमी करने का हर षड़यंत्र हो रहा है। हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची स्थित झारखंड मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य में नवनिर्मित तीन नये मेडिकल कॉलेज चालू हो चुके थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे डिबार कर दिया है, नये सत्र में पढ़ाई नहीं शुरू हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पलामू, हजारीबाग और दुमका में बने नये मेडिकल कॉलेज चालू हो गये थे, हालांकि यहां आधारभूत संरचना का अभाव था, कुछ कर्मचारियों की कमी थी, उसे भी पूरा किया जा रहा था, काम तेजी से चल रहा था।

आधारभूत संरचना में करीब 90 से 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका हैं, जबकि देवघर स्थित एम्स में पांच प्रतिशत का भी काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उसे मान्यता मिल गयी और राज्य के तीन नये मेडिकल कॉलेजों को डिबार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की झारखंड के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। हेमंत सोरेन ने साफ लहजे में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से झारखंड सरकार को परेशान किया जा रहा है, कठघरे में खड़े करने की कोशिश हो रही है, रफ्तार को धीमी करने के लिए हर षड़यंत्र किया जा रहा था।  आरबीआई के माध्यम से पैसा काट लिया जाता है, इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है और उनसे मुलाकात के लिए समय का आग्रह किया है।

Share This Article