पीएम के भागलपुर दौरे को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल 23अक्टूबर को भागलपुर दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर झारखंड के भी सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गोड्डा पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक ल. रमेश खुद स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। गोड्डा जिले की सीमा बिहार से मिलती है जो काफी बड़ी है. गोड्डा के  क्षेत्रों की काफी बड़ी सीमा बिहार से मिलती है। भागलपुर गोड्डा से सटा हुआ जिला है।  इस कारण पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है और हर तरह की आवाजाही की चेकिंग हो रही है। मेहरमा क्षेत्र जो भागलपुर से सटा हुआ है वहां खटनई, कमराडोल सनौर, कोरियाना, हनवारा, दिघी ,मेहरमा आदि स्थानों पर पुलिस काफी चौकस है और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर बड़ी संख्या में चेकिंग चल रही है।

भागलपुर से लगते बॉर्डर एरिया- मेहरमा में पुलिस बल ने बड़ी संख्या में उत्पाद निरीक्षक के साथ शराब की भठ्ठिओं को नष्ट किया । यहां से शराब बनकर बिहार स्मगलिंग होता आया है। अभी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देश पर जगह -जगह छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया जा रहा है.

Share This Article