सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो अपने अनोखे अंदाज में विरोधियों पर हमला बोलने के लिए जाने जाते हैं। एक बाऱ फिर उन्होंनें अपने उसी अंदाज का परिचय दिया है। लालू यादव ने बिहार के मख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को नयी पदवी से नवाजते हुए तीखा हमला बोला है।
लालू यादव ने सीएम और डिप्टी सीएम के कार्टून फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्य-मौक़ा मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी, जनता ने बहुत दिया आपको मौक़ा और आप ने दिया जनता को धोखा ।
मुख्य-मौक़ा मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी,
जनता ने बहुत दिया आपको मौक़ा
और आप ने दिया जनता को धोखा pic.twitter.com/jvFeuepwve
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 22, 2020
लालू यादव ने नीतीश कुमार को मुख्य मौका मंत्री जी की पदवी से नवाजा है। दरअसल लालू यादव बार-बार नीतीश कुमार को मौकापरस्त करार देते रहे हैं। इससे पहले भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद य़ादव ने एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा था कि पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना। इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है। लालू यादव डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते ।इस बार लालू यादव ने उन्हें उप-मुख्य धोखा मंत्री बताते हुए दोनों को ही कहा है कि जनता ने आपको बार-बार मौका दिया लेकिन आपने हमेशा धोखा दिया।