सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी । पटना के एक होटल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र को जारी करेंगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के लोकार्पण समारोह में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी कुमार चौबे, राज्य सरकार के मंत्रियों में डॉ. प्रेम कुमार व नंद किशोर यादव मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि चुनाव घोषणा पत्र बनाने के लिए पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति बनाई थी, जिसका प्रमुख मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को बनाया था। इसके अलावा इस कमेटी में सह प्रमुख के तौर पर रजनीश कुमार, मिथिलेश तिवारी, नीतीश मिश्रा, ऋतुराज सिन्हा को शामिल किया गया था। साथ ही इस कमेटी में बतौर सदस्य केंद्र और राज्य सरकार के सभी मंत्री और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया गया था।