लालू यादव के नक्शेकदम पर चल बिहार की जनता को झांसा दे रहे तेजस्वी : संबित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लालू यादव और नेता तेजस्वी यादव पर बरसे। संबित पात्रा ने बताया कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव अपने मुख्यमंत्री काल में बिहार की भोली-भाली जनता से जमीन हड़प कर अकूत संपत्ति बनाया। आज ईडी उन संपत्तियों को जब्त कर रही है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर बिहार की भोली भाली जनता को 10 लाख नौकरी देने का झांसा देकर बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकासशील देश और बिहार का तस्वीर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी विचारधाराओं का जमावड़ा है। भ्रष्टाचार बेरोजगारी और अराजकता का पर्याय बन चुका लालू यादव के शासनकाल की छवि आज तेजस्वी में दिखती है। बिहार की जनता बड़ी अच्छी तरह से समझती है कि आज बिहार को विकास के रास्ते पर कैसे ले जाना है। जिस पार्टी में बम ब्लास्ट के आरोपी आफताब आलम को टिकट दिया जाता है, जिस पार्टी में जिन्ना को आदर्श मानने वाले को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है , ऐसी पार्टी की ऑडियोलॉजी क्या होगी और देश को किस ओर ले जाएगा , यह सब जानते हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि बिहार की भोली-भाली जनता 10 वर्ष कांग्रेस को झेली है और 15 वर्ष राष्ट्रीय जनता दल की भ्रष्ट सरकार को। जिस सरकार में चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला आदर्श बना हो , वैसे सरकार से बिहार के विकास की कैसे परिकल्पना की जा सकती है ? उन्होनें कहा कि वर्ष 90 की दशक से लेकर 2005 तक तत्कालीन सरकार ने महज 95 हजार नौकरियां दी थी। लालू और कांग्रेस के शासनकाल में सरकारों ने बिहार में अपहरण बलात्कार और लूट का इंडस्ट्री लगाया था। दिन के उजाले में बिहार की जनता सड़कों पर निकलने से डरती थी। महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं थी , सड़कों की बात तो छोड़िए। बिहार की पवित्र भूमि को बदनाम करने की कोशिश लालू और कांग्रेस की सरकार ने की है। 25 वर्षों के इतिहास में कांग्रेस और लालू यादव ने मिलकर बिहार को रसातल में धकेल दिया।

संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार और मोदी जी का चेहरा है लेकिन दूसरी तरफ कौन है ? यह बिहार की जनता नहीं समझ पा रही है। मतलब साफ है कि नीतीश कुमार और माननीय नरेंद्र मोदी के सामने बिहार में फिलहाल कोई चेहरा साफ नहीं है। हर हाल में विकल्प नीतीश कुमार ही है।

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गया के गांधी मैदान में 23 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा के पूर्व व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इनके साथ स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे भी साथ थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

Share This Article