सिटी पोस्ट लाइव, मधुबनी: विधानसभा चुनाव में किसी भी स्टार प्रचारक की सभा में अब दो सौ से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे।बुधवार को जिला प्रशासन ने इस एवज अधिसूचना जारी कर दी है। एसपी डा सत्य प्रकाश ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश के कारण इस प्रकार का आदेश दिया गया है। गृह विभाग,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा नवीनतम अधिसूचना जारी कर इस पर तत्क्षण अमल करने को बताया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी चुनावी सभाओं में दो सौ से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगाया गया है।
गृह विभाग, नई दिल्ली के नवीनतम् आदेश की अधिसूचना जिला के सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारीयों को भेज दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि सभा में सोशल डिसटेंसिंग का अनुपालन करते हुए 200 व्यक्तियों तक के ही एक जगह जुटने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। यह आदेश सभी स्टार प्रचारकों की सभा में भी लागू होगा।