चिराग पासवान मां का आशीर्वाद लेकर निकले घर से, LJP के विजन डॉक्यूमेंट की पहली कॉपी थमायी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। चिराग पासवान मां का आशीर्वाद लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने निकले हैं। चिराग पासवान आज से चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे।

चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने उन्हें तिलक लगा कर चुनावी अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। चिराग ने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट पेश करने से पहले उसकी पहली प्रति अपने मां को सौंपी। इस दौरान मां ने बेटे को गले लगा लिया।

पिता रामविलास पासवान की निधन की वजह से चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए मैदान में नहीं उतर सके थे, लेकिन मंगलवार को एलजेपी के दिवंगत नेता का श्राद्धकर्म संपन्न हो गया। इसके बाद आज से चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले चिराग पासवान पटना में लोजपा का घोषणा पत्र ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान दिन के 1 बजे पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जहानाबाद में वह रोड शो करेंगे। जहानाबाद के रोड शो के बाद वह गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए खिजरसराय स्थित जसवंत हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद शाम के 7 बजे चिराग पासवान नवादा में एक रोड शो में हिस्‍सा लेंगे और अपना संबोधन देंगे।

दरअसल, बिहार में इस बार चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी एनडीए से अलग चुनाव लड़ रहे हैं। जहां उनका सीधा मुकाबला जेडीयू से बताया जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले चिराग पासवान के पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। इसके बाद से वह घर में ही थे। हालांकि, इस दौरान भी चिराग पासवान सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को रख रहे थे। साथ ही प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से भी ऑनलाइन मीटिंग के जरिए चुनाव प्रचार के अपडेट ले रहे थे।

Share This Article