सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीँ मुज़फ्फ़रपुर में पुलिस ने गायघाट थाना क्षेत्र के रिला ढाला स्थित फोरलेन पर छापेमारी कर 2 सक्रिय अपराधियों को हथियार और चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
ख़बरों की माने तो यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी और गिरफ्तार किये गए अपराधियों की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के असिया निवासी रुपेश कुमार और अनिल कुमार नामक के रूप में हुई है. वहीँ पुलिस के भय से अन्य दो अपराधियों की भाग जाने की भी खबर है. इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक राउंड जिंदा कारतूस और 470 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस भी बरामद किया है.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उस जगह को घेर लिया गया. दो अपराधी पकड़े गए जबकि दो फरार हो गए. फरार हुए अन्य दो व्यक्तियों के बारे में पूछने पर एक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के निवासी रवि कुमार के रूप में हुई जबकि दुसरे के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले की अभी भी कार्रवाई और जांच-पड़ताल में लगी है.