मुंगेर में अवैध हथियारों के अड्डे का पर्दाफाश, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुंगेर जिले से अवैध रूप से हथियार की तस्करी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खबर के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के अंतर्गत एक पीर पहाड़ पर एक मकान में हथियारों को छिपा कर रखा गया है.

इसी सूचना के बाद पुलिस ने उस जगह की तलाशी ली जिसके बाद पुरे 11 छोटे-बड़े पिस्टल को बरामद किया गया. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में पहाड़ी के खंडहर में की गई थी. अपराधियों ने अवैध हथियारों को ऐतिहासिक धरोहर जैसे खंडहर में रखा था जिससे वह सुरक्षित रहे और किसी को भी शक ना हो.

वे सभी हथियार तस्कर हथियारों को बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड टीम के साथ उस जगह की तलाशी की क्योंकि अपराधी हथियारों को जमीन के नीचे गाड़ फिर उसे एक-एक कर बेचने की तैयारी में थे. तलाशी के दौरान पुलिस को चार लॉन्ग बैरल देसी पिस्टल और 7 देसी कट्टा भी बरामद हुई है.

Share This Article