सिटी पोस्ट लाइव: बड़ी खबर बगहा से है जहां विधानसभा चुनाव में घर के रिश्ते भी टूटने लगे हैं। रामनगर की विधायक भागीरथी देवी बीजेपी की प्रत्याशी है और उनके खिलाफ उनकी बहू ने निर्दलीय नामांकन कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।
भाजपा प्रत्याशी विधायक भागीरथी देवी की बहू रानी कुमारी ने विधायक पर उत्पीड़न के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।बहू ने आरोप लगाया है कि जो अपना परिवार संभालने में असमर्थ है वैसे लोग समाज की भलाई नहीं कर सकते ।
भागीरथी देवी चार विधायक रह चुकी हैं और फिर पांचवी बार रामनगर सुरक्षित सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। बहू के ताल ठोकने के बाद भागीरथी की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है।