सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर चिराग पासवान ने पिता के श्राद्ध भोज में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है लेकिन फिर एक बार फिर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने उनपर हमला भी बोल दिया है। सबसे बड़ी बात उन्होनें अब #असंभवनीतीश को हैशटैग बनाते हुए साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार उन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं हैं।
चिराग पासवान ने एक बार फिर एक के बाद एक दनादन ट्वीट करते हूए लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है।बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की।जेडीयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा।
चिराग ने आगे लिखा है कि कोई भी विधायक मंत्री या खुद आदरणीय नीतीश कुमार जी वोट माँगने आए तो पूछिए की पिछले 5 साल में क्या किया है।नीतीश कुमार जी से पूछिए की सात निश्चय में कौन कौन से वादे पूरे किए गए।
उन्होनें कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है। बिहार की जनता को जानबुझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है।सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारीयों के बर्बाद किए।
चिराग पासवान ने आखिरी ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है।सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ।पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय नीतीश कुमार जी।#असम्भवनीतीश
चिराग पासवान ने सभी ट्वीट में असम्भवनीतीश को टैग करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान का श्राद्ध कार्यक्रम आज खगड़िया जिले में उनके पैतृक गांव में होगा। शहरबनी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में उनके गांव और पड़ोसी गांवों के लोग शामिल होंगे।
20 अक्टूबर को श्राद्ध कार्यक्रम पटना में किया जाएगा, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और रामविलास पासवान के परिचित अन्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।पटना में मंगलवार के समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य राजनीतिक नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। भोज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेताओं सहित अन्य दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है ।